महिला ने फिजियोथेरेपिस्ट को फोन करके बुलाया, कपड़े उतारकर पीटा, 4 घंटे बंधक बनाया
अलवर में महिला से मिलने गए फिजियोथेरेपिस्ट को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिला के साथ आए दो युवकों ने फिजियोथेरेपिस्ट को किडनैप करके गाड़ी में ले गए। एक मकान में ले जाकर 4 घंटे बंधकर बनाया। महिला के साथ फिजियोथेरेपिस्ट की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाए। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 30 लाख रुपए मांगे, मना करने पर कपड़े उतारकर पीटा। इसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट को रास्ते में गाड़ी से धक्का देकर फरार हो गए। घटना 22 अक्टूबर की है। पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा किया है। शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने फिजियोथेरेपिस्ट की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।





