शहर में इस जगह महिला ने सड़क पर युवक को चप्पल से पीटा:बस में बदतमीजी की तो फूटा आक्रोश
सवाई माधोपुर जिले के लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर भाड़ौती टोल नाके के पास कार सवार 3 शराबी युवकों को महिलाओं से बदतमीजी करना भारी पड़ गया। यहां महिलाओं ने शराबी तीनों युवकों की जमकर धुनाई कर दी। दरअसल, यात्रियों से भरी एक निजी बस को शराब के नशे में कार सवार 3 युवकों ने रोक लिया। इन तीनों शराबी युवकों ने बस को रोककर ड्राइवर सहित बस में सवार यात्रियों से जमकर गाली-गलौज की। नशे में धुत्त तीनों युवकों ने बस में सवार महिला यात्रियों से भी बदतमीजी की और बस यात्रियों से जबरन पैसे की वसूली करनी चाही। इस दौरान तीनों युवकों की बदतमीजी से परेशान होकर बस में सवार गुस्साई महिलाओं और अन्य यात्रियों ने तीनों युवकों की पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर डाली।





