घने कोहरे में ट्रेलर से टकराया ट्रक, दो सगे भाइयों सहित 3 लोगों की मौत
श्री गंगानगर। घने कोहरे ने एक खुशहाल परिवार की खुशियां छीन लीं। पंजाब के फरीदकोट जिले में सोमवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में श्रीगंगानगर जिले के मिर्जेवाला गांव के दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और हर आंख नम हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। जानकारी के अनुसार, मिर्जेवाला गांव के बाजीगर मोहल्ले के निवासी जगसीर सिंह बाजीगर (45) और उनके छोटे भाई छिंदा बाजीगर (42) भेड़-बकरियों का व्यापार करते थे। सोमवार शाम करीब 8:30 बजे दोनों भाई अपने साथी मनफूल नायक (30) निवासी 20 बीबी, पदमपुर के साथ ट्रक में 125 भेड़-बकरियां लोड कर पंजाब के अमृतसर मंडी के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में अत्यधिक धुंध के कारण फरीदकोट जिले के साबो की तलवंडी टोल नाके के पास खड़े एक ट्रेलर से उनका ट्रक पीछे से जा टकराया।




