नाले में मिला रिटायर्ड अधिकारी का शव, बीकानेर जाने के लिए घर से निकले थे
जैसलमेर। जैसलमेर में नाले में रिटायर्ड अधिकारी का शव मिला। वह 6 महीने पहले ही इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) में प्रशासनिक अधिकारी के पद से रिटायर्ड हुए थे। घर से बीकानेर जाने की कहकर निकले थे। रात में कॉलोनी के पास बने नाले में ऑटो ड्राइवर ने शव देख कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। मामला शहर के कोतवाली थाना इलाके के रेलवे कॉलोनी का सोमवार देर रात डेढ़ बजे का है। जेब में मिले आधारकार्ड से मृतक की पहचान सूली डूंगर निवासी संपत लाल भार्गव (60) के रूप में हुई।
ASI श्रवण विश्नोई ने बताया कि मृतक संपत लाल भार्गव शहर के सूली डूंगर में रहते थे। नाले के पास ही ऑटो स्टैंड है। एक ऑटो वाले ने नाले में जब व्यक्ति को गिरे हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को निकालने का प्रयास किया। अंधेरा और नाला गहरा होने के कारण संपत लाल को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान वहां मौजूद ऑटो रिक्शा के ड्राइवरों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकालकर शहर के जवाहिर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।





