अश्लील हरकत और धमकी से परेशान नाबालिग-छात्रा ने किया सुसाइड
अजमेर में 11वीं की छात्रा ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस को 4 पेज का सुसाइड नोट मिला है। छात्रा के हाथ पर ब्लेड से काटने के निशान भी मिले। पिता का आरोप है कि एक युवक उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत भी की थी। उसने उन्हें भी धमकी दी थी। इस मामले में 9 जनवरी को पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसमें कई लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे। मामले में पुलिस ने सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद लड़की और उसके पिता को फोन पर धमकी दी जा रही थी। इन चार आरोपियों में छात्रा की सहेली का बॉयफ्रेंड भी था। पिता ने आरोप लगाया- सहेली ने बेटी को कॉल कर धमकी दी थी कि उसके बॉयफ्रेंड को छुड़वा दे, वरना तेरे पिता को मरवा देंगे। इससे डिप्रेशन में आकर मेरी बेटी ने जान दे दी।





