बीकानेर रेंज की टीम ने इस जगह पकड़ी अवैध शराब और अफीम
बीकानेर। बीकानेर रेंज की स्पेशल टीम ने चूरू पुलिस के साथ मिलकर दो अलग-अलग कार्यवाही में अवैध शराब और अफीम बरामद कर तीन अभियुक्तों को पकड़ा है। टीम प्रभारी संदीप पूनिया ने बताया कि आरएसटी ने सालासर थाना पुलिस के साथ मिलकर एमपी के मंदसोर निवासी मुकेश सुथार और कुलदीपसिंह को पकड़ा। दोनों से तीन किग्रा अफीम बरामद कर कार को जब्त किया गया है। दूसरी कार्रवाई में राजगढ़ पुलिस के साथ मिलकर लुटाना सदासुख निवासी अंकित जाट से अवैध शराब के 46 कार्टन बरामद किए। इनमें आर्मी कैंटीन की 552 रम की बोतलें भरी थीं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।





