थानाधिकारी ने कैफे में युवकों को थप्पड़ मारे, युवक हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाते रहे
उदयपुर में थानाधिकारी ने कैफे में आए युवकों को थप्पड़ और घूंसे मारे। युवक हाथ जोड़कर गुहार लगाते रहे। मारपीट के दौरान थानाधिकारी ने युवकों को गालियां भी दी। मामला अंबामाता इलाके का 28 जुलाई 2025 का है। अब इसका वीडियो सामने आया है। दरअसल, उदयपुर सिटी के सुभाष चौराहा क्षेत्र में अंबामाता थानाधिकारी मुकेश सोनी टीम के साथ गश्त पर निकले थे। एक कैफे का शटर बंद था और उसके अंदर से आवाज आ रही थी। जब उन्हें कुछ डाउट हुआ तो वे खोलने के लिए आवाज देते हैं और इस बीच शटर को लातें भी मारी। बाद में वे और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मी आवाज देते हैं। इसके बाद अंदर मौजूद युवक शटर ऊंचा कर देते हैं। थानाधिकारी अंदर घुसते ही युवकों को पीटना शुरू कर देते हैं। वे युवकों को थप्पड़-घूंसे मारने लगते हैं। वीडियो में दिख रहे युवकों में सब्जी लेने गया सैटेलाइट अस्पताल का स्टाफ और कैफे का स्टाफ शामिल है। वीडियो में एक युवक बता भी रहा है कि उनके पास जो थैली है, उसमें रोटी है वो सब्जी लेने आए हैं। पुलिस ने युवकों को पकड़ा और अगले दिन उनकी जमानत हुई। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि जिस कैफे पर हमने कार्रवाई की वह इलाका काफी सेंसेटिव है और इस कैफे संचालक की सबसे ज्यादा शिकायत थी। वहां के व्यापारी यह तक कह चुके हैं कि पुलिस हमारी दुकान 11 बजे बंद करवा देती है और कैफे देर रात तक चलता है। उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस टीम ने शटर खुलवाने के कितने प्रयास किए, लेकिन नहीं खोला। बाद में पुलिस पीछे वाले गेट से जाकर खुलवाती है।





