बीकानेर में इस साल 3 नई आवासीय कॉलोनियां बनेंगी, बीडीए बोर्ड बैठक में 18 नए प्रस्ताव स्वीकृत
बीकानेर विकास प्राधिकरण(BDA) की बोर्ड बैठक मंगलवार को 18 नए प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। इनमें आवासीय समेत तीन नई योजनाओं, जयनारायण व्यास कॉलोनी व सादुलगंज को निगम को सौंपने, जोड़बीड़ योजना में विभिन्न विकास कार्यों, विभिन्न भवनों के किराये में बढ़ोतरी,विभिन्न योजनाओं में आरक्षित दरों को संशोधित किए जाने, निगम व प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार के विभाजन एवं अनुकंपा नियुक्ति के साथ-साथ विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
बीडीए इस साल करेगा 03 नई आवासीय योजनाओं की लॉन्चिंग
एस.एम. मिश्रित योजना (जोन-ए) – बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता ने बताया कि बीडीए अपने प्राधिकरण क्षेत्र में श्रीगंगानगर- जयपुर बाईपास सड़क के उत्तरी दिशा में चक 1 बी.एस.एम. में स्थित करीब 35 हेक्टेयर भूमि पर बी.एस.एम मिश्रित (आवासीय एवं पर्यटन इकाई) योजना लेकर आ रहा है जिसका बैठक में अनुमोदन किया गया। इसमें कुल 450 प्लाट में से 165 कॉमर्शियल और 282 आवासीय होंगे।
भोजनशाला वेयरहाउस योजना (जोन-बी)- बैठक में प्राधिकरण की पत्थर मंडी से लगते हुए बाईपास रोड़ व घड़सीसर रोड के मध्य प्राधिकरण की 9,53 हेक्टेयर भूमि पर वेयरहाउस योजना का अनुमोदन किया गया।
नाल इंटीग्रेटेड टाउनशिप योजना (जोन-डी)- बैठक में नाल बड़ी में नाल हवाई अड्डे के समीप जैसलमेर-गंगानगर बाईपास रोड पर प्राधिकरण के स्वामित्व की करीब 10 हेक्टेयर भूमि पर इंटीग्रेटेड टाउनशिप योजना का अनुमोदन भी किया गया।
निगम को सौंपेंगे जयनारायण व्यास कॉलोनी और सादुलगंज
बैठक में जयनारायण व्यास कॉलोनी और सादुलगंज योजना को आगामी 31 मार्च तक दोनों कॉलोनियों के रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन कर नगर निगम को सौंपने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। जोड़बीड़ योजना में 10 करोड़ की लागत से बनी सड़कों और चार दीवारी के कार्य व वर्तमान में 8.70 करोड़ की लागत से बन रही सड़क कार्य का अनुमोदन किया गया। साथ ही जोड़बीड़ में पीएचईडी, विद्युत व सीवर के करवाए जा रहे कार्यों का अनुमोदन किया गया।
10 साल बाद बढ़ाई टाउन हॉल, रविन्द्र रंगमंच की किराए की दरें
बैठक में टाउन हॉल, रविन्द्र रंगमंच इत्यादि की किराए की दरें 10 साल बाद बढ़ाई गई। साथ ही धरोहर राशि का प्रावधान भी किया गया। टाउन हॉल की किराए की दर 4997 से बढ़ाकर 10 हजार, रविन्द्र रंगमंच का किराया 20 हजार से बढ़ाकर 50 हजार, अंबेडकर सामुदायिक भवन का किराया 29237 से बढ़ाकर 45 हजार किया गया। साथ ही रविन्द्र रंगमंच और टाउन हॉल की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू करने का अनुमोदन किया गया।
राजाशाही पट्टे व उससे लगती हुई खांचा भूमि अब निगम के दायरे में
बैठक में निगम की वार्ड सीमाओं के भीतर समस्त राजाशाही पट्टे व उससे लगती हुई खांचा भूमि ( निगम/न्यास/प्राधिकरण द्वारा जारी), न्यास या बीडीए द्वारा निगम को हस्तांतरित न्यास या निजी योजनाएं व निगम के स्वामित्व की भूमि से संबंधित समस्त प्रकरण निगम के क्षेत्राधिकार में होने का अनुमोदन किया गया।
बीडीए की आय बढ़कर हुई 369 करोड़
इससे पूर्व बैठक की शुरुआत में बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता ने पिछले एक साल प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि बीडीए की वर्ष 2024-25 की आय 90 करोड़ थी जो वर्ष 2025-26 में बढ़कर 369 करोड़ हो गई है। अभी करीब तीन महीने बाकी है लिहाजा ये बढ़कर करीब 385 करोड़ होने की संभावना है। जिसमें से वर्ष 2024-25 में खर्च 80 करोड़ और 2025-26 में अब तक 85 करोड़ हुए।





