मां की गोद में मासूम की मौत, पिता ने बेटे-पत्नी के फंसे शव ट्रेलर-बस के बीच से निकाले
भरतपुर के सेवर थाना इलाके में आगरा जयपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार देर रात स्लीपर बस और खड़े ट्रेलर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक 8 साल का बच्चा और उसकी मां समेत बस ड्राइवर की भी जान चली गई, जबकि 5 यात्री घायल हुए हैं। बस कासगंज उत्तर प्रदेश से जयपुर जा रही थी और कोहरे में सेवर पुल पर खड़े ट्रेलर में जा घुसी। शुरुआती जानकारी में ड्राइवर का फोन पर बात करना और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम थी और ट्रेलर के पीछे कोई चेतावनी संकेत नहीं लगे थे। यह हादसा बुधवार रात करीब 2.30 बजे सेवर थाना इलाके में आगरा जयपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। कई यात्री सीटों और ढांचे में फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और राहत टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को बाहर निकाला और RBM हॉस्पिटल भिजवाया। भरत सिंह जोईया, NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त बस ड्राइवर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान बस बेकाबू हुई और सीधे ट्रेलर में जा घुसी। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।




