बीकानेर सेंट्रल जेल: सुरक्षाकर्मी लगा रहे जेल की सुरक्षा में सेंध, होमगार्ड गिरफ्तार
बीकानेर। इस वक्त बीकानेर जेल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जेल की सुरक्षा में लगा होमगार्ड के जवान ने जेल की सुरक्षा में सेंधमारी करते हुए बंदी तक मोबाइल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन तलाशी के दौरान पकड़ा गया। इस संबंध में बीछवाल जेल मुख्य प्रहरी सुरेन्द्र कुमार ने होमगार्ड मानाराम व बंदी अशरफ अली के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। जिस पर पुलिस ने होमगार्ड के खिलाफ आरोप प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार कर लिया है। जेल मुख्य प्रहरी ने बताया कि केन्द्रीय कारागृह बीकानेर मैनगेट के बाहर क्वार्टर गार्ड पर तलाशी के दौान शहरी होम गार्ड के मानाराम की तलाशी के दौरान एक की-पैड मोबाइल कचौडा कंपनी मय बैट्ररी, एक सफेद रंग की चार्जर लीड व पारदर्शी तीन थैली में खुला जर्दा जैसा तंबाकू बरामद किया गया। होमगार्ड मानाराम से की गई पूछताछ में यह मोबाइल जेल में बंद बंदी अशरफ अली पुत्र रमजान अली को देने के लिए छुपाकर लाना बताया। ऐसे में होमगार्ड व बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। जिसकी जांच में जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर बीछवाल पुलिस ने होम गार्ड मानाराम को गिरफ्तार किया है।