बीकानेर जिले के इतने टॉपर विद्यार्थियों को इस आधार पर मिलेंगे टैबलेट
बीकानेर। जिले में 8वीं सहित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के 1068 टॉपर विद्यार्थियों को निशुल्क टैबलेट का वितरण होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से टॉपर विद्यार्थियों की सूची जिलों को भिजवा दी गई है। राज्य स्तर पर 18 हजार अभ्यर्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। जबकि जिला स्तरीय मेरिट के आधार पर जिला स्तर पर भी टॉपर विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण होगा। जिला स्तर पर टेबलेट वितरण के लिए 10वीं 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों का डाटा डीईओ माध्यमिक को प्राप्त हो गया है आठवीं कक्षा के टॉपर विद्यार्थियों का डाटा अभी आना शेष है।