![](https://rajasthanichirag.com/wp-content/uploads/2025/01/RAJASTHANI-CHIRAG-191.jpg)
राजस्थान में गणतंत्र दिवस के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, इन दिग्गज MLAs को मिल सकता है मौका
राजस्थानी चिराग। राजस्थान में गणतंत्र दिवस के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, गणतंत्र दिवस के बाद कभी भी सीएम भजनलाल अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। इसमें लगभग आधा दर्जन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। बता दें, इस विस्तार में कुछ नए चेहरों को मंत्री पद मिलने की संभावना है, वहीं, कुछ पुराने नेताओं के बाहर होने की भी संभावना है।
इन नेताओं को मिल सकता है मंत्री पद
सूत्रों के मुताबिक, भजनलाल मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले संभावित नामों में कालीचरण सराफ और श्रीचंद कृपलानी जैसे अनुभवी नेताओं के नाम सबसे ऊपर हैं। इसके अलावा रेवंतराम डांगा, भेराराम सियोल, शैलेश दिगंबर सिंह, राजेंद्र गुर्जर, संदीप शर्मा, लालाराम बैरवा और जितेंद्र गोठवाल को भी मंत्री पद मिलने की उम्मीद है।
![](https://rajasthanichirag.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-19.20.53_2c5b6677.jpg)
![](https://rajasthanichirag.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-16-at-12.05.09_a8b8fd07.jpg)