![](https://rajasthanichirag.com/wp-content/uploads/2025/01/RAJASTHANI-CHIRAG-194.jpg)
बीकानेर: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों ने की सुसाइड
राजस्थानी चिराग। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों द्वारा सुसाइड करने के मामले सामने आए है। पहली घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। जहां सीकर के नखतपुरा हाल मरुधर विस्तार कॉलोनी निवासी लोकेन्द्र सिंह (27) पुत्र भंवर सिंह ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस संबंध में मृतक के पिता भंवरसिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र लोकेन्द्र सिंह 23 जनवरी को 3:30 बजे घर में बने कमरे में दरवाजा बंद करके पंखे के हुके से ओढऩी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
वहीं, दूसरी घटना जिले के पांचू थाना क्षेत्र के बंधाला गांव की है। जहां 23 जनवरी की रात को बंधाला निवासी राकेश (20) पुत्र चंपाराम लुहार ने छप्परे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई दिनेश ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।
![](https://rajasthanichirag.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-19.20.53_2c5b6677.jpg)
![](https://rajasthanichirag.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-16-at-12.05.09_a8b8fd07.jpg)