पत्नी का सिर से धड़ अलग हुआ, पति का पैर कटा, सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी
जालोर के आहोर थाना क्षेत्र में 45 सवारियों से भरी ट्रेवल्स बस बेकाबू होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। अधिकतर यात्री नींद में होने के कारण संभल नहीं पाए। चीख-पुकार और अफरा-तफरी के बीच यात्री शीशे तोड़कर बाहर निकले। दबने से बुजुर्ग दंपती की मौके पर हो गई। दोनों के शव बुरी तरह से कुचल गए। महिला का सिर और व्यक्ति का एक पैर कटकर अलग हो गया। वहीं 13 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हो गए। आरोप है कि बस ड्राइवर नशे में था और ड्राइविंग करते समय स्टेयरिंग को छोड़कर पान मसाला बना रहा था। इस दौरान बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा अगवरी गांव और गुड़ा बालोतान के बीच रात करीब 11 बजे हुआ।





