टैंपों पलटने से उसमे सवार फौजी की हुई मौत
बीकानेर। टैंपो पलटने से फौजी की मौत हो गई। घटना रासीसर के पास जोधपुर-बीकानेर पुलिया की है। जहां पर आज सुबह करीब सात बजे के आसपास टैंपो के पलट जाने से टैंपा में सवार फौजी की मौत हो गयी। इस सम्बंध में नोखा पुलिस के पूर्णमल ने बताया कि मृतक आसाम का रहने वाला हिमांशु है। जिसकी पोस्टिंग जयपुर में है। जानकारी के अनुसार मृतक सूरतगढ़ में विभागीय काम के लिए आया हुआ था। टैंपू में सवार होकर जा रहा था, इस दौरान टैंप के पलटने से हादसा हो गया। पुलिस ने शव को देशनोक मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने इस सम्बंध में सेना को सूचना दी है।
बीकानेर में यहां खंडरनुमा कमरे में मिला व्यक्ति का शव, बॉडी पर लगे कीड़े
बीकानेर में यहां खंडरनुमा कमरे में मिला व्यक्ति का शव, बॉडी पर लगे कीड़े बीकानेर। शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना जमासर थाना क्षेत्र के खारा की है।…