बीकानेर: ट्रैक्टर के ब्रेक लगाने से नीचे गिरा युवक सिर में चोट लगने से हुई मौत
बीकानेर। अचाक ट्रेक्टर के ब्रेक लगाने से व्यक्ति के नीचे गिरने और मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के भैरूजी मंदिर के सामने इन्द्रा कॉलोनी में 20 नवम्बर की शाम की है। इस सम्बंध में किसनाराम ने महावीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ट्रेक्टर चला रहा था और गिद्दाराम साथ में बैठा था। इसी दौरान अचानक आरोपित ने ब्रेक लगाए और गिद्दाराम गिर गया और ट्रेक्टर के नीचे आ जाने से सिर में गंभीर चोटें आयी। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान होगा मालामाल! , मिलेगा करोड़ों का राजस्व, पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान होगा मालामाल! , मिलेगा करोड़ों का राजस्व, पढ़ें पूरी खबर जयपुर। माइंस एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने आगामी वर्ष के लिए 100 से अधिक…