पार्टी में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या:खाने की बात को लेकर हुआ था विवाद
न्यू ईयर पार्टी में खाने की बात को लेकर हुए विवाद में सोलर कंपनी के कर्मचारी की हत्या कर दी गई। कंपनी के दो कर्मचारी आपस में भिड़ गए थे। एक कर्मचारी ने दूसरे के सिर में पत्थर दे मारा, जिससे वह लहूलुहान हो गया। जोधपुर में इलाज के दौरान 2 जनवरी की रात उसकी मौत हो गई। मामला बाड़मेर के शिव थाना इलाके का है। शिव थाना इंचार्ज सत्यप्रकाश विश्नोई ने बताया- शिव थाना इलाके के कोटड़ा मेहरों की ढाणी गांव रिन्यू पावर प्लांट परिसर में एक जनवरी की देर रात पार्टी चल रही थी। इस दौरान खाने को लेकर झांसी (यूपी) के रहने वाला मशीन ऑपरेटर सत्येंद्र सिंह (34) बाड़मेर के आकोड़ा के रहने वाले सवाई सिंह (35) के बीच विवाद हो गया था। सवाई सिंह ने डंडा सत्येंद्र के पैर पर दे मारा। आरोप है कि सत्येंद्र ने तैश में आकर सवाई के सिर पर पत्थर दे मारा। वह (सवाई) लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। बाकी कर्मचारियों ने किसी तरह सत्येंद्र को शांत कराया।





