कोर्ट परिसर में ACB की बड़ी कार्रवाई, राजस्व अपील अधिकारी रिश्वत के साथ गिरफ्तार
राजस्थानी चिराग। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को अलवर कोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व अपील अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अधिकारी को 1.5 लाख रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा गया।
ACB के डीआईजी अनिल कयाल के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ACB टीम ने बताया कि उन्हें घूसखोरी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद जाल बिछाकर अधिकारी को पकड़ा गया। इस कार्रवाई के बाद कोर्ट परिसर और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
ACB का बयान
ACB के अनुसार, आरोपी अधिकारी से पूछताछ की जा रही है और रिश्वत से संबंधित अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी।