एक दर्जन मामलों में आरोपी दस हजार का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे,दो बाइक बरामद
बीकानेर। चाकू की नोक पर लूट के मामले में फरार चल रहे दस हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देशों पर मुक्ताप्रसाद पुलिस ने की है। पुलिस ने अक्टूबर 2024 को करणी रिको में चाकू की नोक पर व्यापारी के साथ लूट करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित पर दस हजार का इनाम घोषित किया था। इस मामले में आरोपित फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने जांच के दौरान आरोपित पर निगरानी शुरू की। आसपास की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई। जिसके बाद पुलिस टीम ने भींयाराम उर्फ भीमसेन को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो बाइक व वारदात में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हे। जिनमें 7 मुकदमें बीकानेर के अलग-अलग थानों में दर्ज है। वहीं 6 मुकदमें अन्य जिलों में है। जिनमें नागौर,बाड़मेर,चुरू शामिल है।