बुरे फंसे अल्लू अर्जन, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा कोर्ट ने
नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती नजऱ आ रही हैं। पुष्पा 2 फिल्म की शानदार सफलता के बीच साउथ सुपरस्टार एक विवाद में फंस गए हैं। दरअसल फिल्म के एक शो के दौरान 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। इसी मामले में आज, शुक्रवार, 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार अल्लू अर्जुन को अब 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। लेकिन इसी मामले में अल्लू अर्जुन की लीगल टीम ने तेलंगाना हाईकोर्ट में मामले में अग्रिम जामनत के लिए याचिका लगा रखी थी, जिसकी सुनवाई शाम करीब चार बजे के आसपास हुई। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें अग्रिम जमानत देने के आदेश दिए है।