
बीकानेर आईजी की बड़ी कार्यवाही: पेपर लीक मामले में दो ट्रेनी एसआई बर्खास्त
बीकानेर, 25 फरवरी। राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2021 में फर्जीवाड़ा करने वाले दो ट्रेनी एसआई को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान ने मंगलवार शाम इस संबंध में आदेश जारी किए।
डमी कैंडिडेट के जरिये पास हुए थे परीक्षा
बर्खास्त किए गए श्रवण कुमार गोदारा और मंजू बिश्नोई पर आरोप था कि उन्होंने अपनी जगह डमी कैंडिडेट को परीक्षा में बैठाकर नौकरी हासिल की थी। इस मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 2024 में मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई थी।
जयपुर जेल में बंद हैं आरोपी
दोनों एसआई वर्तमान में जयपुर जेल में बंद हैं। आईजी ओमप्रकाश पासवान के अनुसार, सीसीए 19 (2) के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को सेवा से हटा दिया गया है।
एसओजी जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर
एसआई भर्ती 2021 परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद एसओजी जांच में कई डमी कैंडिडेट बैठाने और अन्य गड़बड़ियों का मामला सामने आया था। जांच के दौरान पाया गया कि कई अभ्यर्थियों ने फर्जीवाड़ा करके सरकारी नौकरी हासिल कर ली थी।
50 ट्रेनी एसआई हो चुके हैं गिरफ्तार
अब तक करीब 50 ट्रेनी एसआई इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से 25 को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
हनुमानगढ़ और बीकानेर में थी पोस्टिंग
श्रवण कुमार गोदारा की हनुमानगढ़ और मंजू बिश्नोई की बीकानेर में पोस्टिंग हुई थी। मामले की गहन जांच जारी है, और जल्द ही अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।


