
कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी का बड़ा एलान,विधानसभा के आगे लगाएंगे धरना,देखें वीडियो
बीकानेर, 3 फरवरी: पश्चिमी राजस्थान के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने 6 फरवरी को विधानसभा के आगे धरना देने का ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर बदहाल प्रशासन और अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए अब संघर्ष जरूरी हो गया है।
प्रेस वार्ता में भाटी ने एसीबी के अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के बार-बार बीकानेर तबादले, सिंचाई पानी, प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग में ट्रांसफर, पोस्टिंग, मूंगफली खरीद में गड़बड़ी और गोचर ओरण भूमि के अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा।
पूर्व मन्त्री देवीसिंह भाटी ने कहा राज बदल गया लेकिन सत्ता के केन्द्र नेताओं की जगह हो गए ब्यूरोक्रेट्स, लोकतान्त्रिक व्यवस्था में चुने गए लोगों के अधिकार किये जा रहे सिमित, सवाल नहीं करने का दबाव, आखिर किसान, मजदूर, व्यापारी, नौजवान, विद्यार्थी, महिला की बात कौन रखेगा, राज हो या संगठन चुनाव नाममात्र के, फैसला आता है ऊपर से तो फिर काहे का लोकतंत्र,
उन्होंने सवाल उठाया कि प्रदेश की सरकार में असल में निर्णय कौन ले रहा है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। भाटी ने कहा कि 6 फरवरी से विधानसभा के आगे धरना देकर इन सभी मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।


