
बीकानेर: बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई,करीब 15 करोड़ की हेरोइन की जब्त
बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बीकानेर में एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई की गयी है। यह कार्रवाई खाजूवाला से लगने वाले बॉर्डर इलाके में की गयी है। जहां पर बीएसएफ ने करोड़ों की हेरोइन जब्त की है। जहाँ पर बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच की पुख्ता सूचना के आधार पर पंद्रह करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है।
विदुर भारद्वाज डीआईजी इंटेलीजेंस जोधपुर के दिशा निर्देश पर उप समादेष्टा इंटेलिजेंस महेश चंद जाट इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडे, दीपक कुमार एवं उसकी टीम ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के आधार पर 12 केएनडी इलाके के 3 केएनएम इलाके में एक येलो कलर पैकेट में तीन किलोग्राम हेरोइन बरामदगी हुई जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत पंद्रह करोड़ रुपए आंकी जा रही है।



