बीकानेर के व्यापारी के साथ ठगी 5 करोड़ की ठगी, MPS के मालिक, बेटों और बहू पर आरोप
बीकानेर। मुरादाबाद के नामी निर्यातक और दिल्ली रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मालिक शाहे आलम खान 3.31 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फंस गए हैं। मिर्जापुर के एक कारोबारी ने शाहे आलम के खिलाफ मुरादाबाद के पुलिस कप्तान को शिकायत दी है। कारोबारी का कहना है कि ठगी के खेल में शाहे आलम के दो बेटे और बहू जैनब आलम भी शामिल है। एसएसपी ने पुलिस को मामले में जांच करके कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि गलशहीद थाना क्षेत्र में प्रिंस रोड पर रहने वाले निर्यातक शाहे आलम के खिलाफ अभी 20 दिन पहले ही बीकानेर के एक व्यापारी ने भी ठगी का मामला दर्ज कराया था। बीकानेर के रहने वाले रोशनलाल चावला ने 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
रोशनलाल चावला का कहना था कि शाहे आलम और उनके बेटे व बहू के नाम से बनी फर्म को उन्होंने करोड़ों रुपए का कालीन सप्लाई किया। लेकिन शाहे आलम ने 5 करोड़ रुपए की पेमेंट रोक ली।
रोशन चावला का आरोप है कि जब वो पेमेंट लेने आए तो जान से मारने की धमकी दी। रोशनलाल चावला का मामला दर्ज होने के बाद अब शाहे आलम के धोखाधड़ी के दूसरे मामले भी सामने आ रहे हैं। अब मिर्जापुर के कालीन व्यापारी शहजाद अहमद ने मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल के सामने पेश होकर शाहे आलम की धोखाधड़ी की शिकायत की है।
मिर्जापुर निवासी कालीन व्यापारी शहजाद अहमद ने बताया कि 2012 से वो शाहे आलम के साथ कारोबार कर रहे थे। शाहे आलम से शहजाद की मुलाकात 2012 में बाइंग एजेंट जुनैद अंसारी ने कराई थी।
शहजाद का कहना है कि इसके बाद वो अमेरिका में शाहे आलम की बहू जैनब आलम के नाम से बनी कंपनी को कालीन एक्सपोर्ट करने लगे। शुरू में तो पेमेंट आता रहा। लेकिन बाद में 3.31 करोड़ रुपए का पेमेंट शाहे आलम ने रोक लिया।
शहजाद का कहना है कि बाद में शाहे आलम की नीयत में बेईमानी आ गई और वो कहने लगे कि उनका अमेरिका में उनकी बहू की कंपनी से कोई नाता नहीं है। जब शहजाद ने शिकायत की तो समझौते के तौर पर शाहे आलम ने उन्हें दिल्ली रोड पर स्थित अपने स्कूल मॉडर्न पब्लिक स्कूल की जमीन से 4 बीघा जमीन देने की पेशकश की।
इसके बाद बदले में उल्टा शहजाद से कुछ रकम भी ले ली। लेकिन बाद में इस जमीन की रजिस्ट्री शाहे आलम ने कराने से इनकार कर दिया। मिर्जापुर के व्यापारी शहजाद अहमद ने इस मामले में एसएसपी से लिखित शिकायत करके शाहे आलम, उनकी बहू जैनब आलम और बेटों जैद आलम और जुबैर आलम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।