
नयाशहर क्षेत्र में युवती के साथ साइबर ठगी, बातों में उलझाकर पैसे करवा लिए ट्रांसफर
बीकानेर। बातों में उलझा कर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बेणीसर कुएं के सामने रहने वाली युवती ने मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बेनीणसर कुएं के पास 7 दिसम्बर की दोपहर को तीन बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसके फोन पर फोन आया और कहा कि में मनोज बोल रहा हूूं। मुझे आपके पिता के फोन पर पैसे डालने है। जिसके बाद कुछ ही देर में फिर से फोन आया और कहा कि मैने गलती से 20 हजार डाल दिए है। आप वापस 18 हजार रूपए वापस कर दो। प्रार्थिया ने जब फोन चैक किया तो पाया कि उसके फोन से 5 हजार रूपए कम है। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने उसे बातों में उलझा कर महिला के नम्बर पर पैसे ट्रांसफर करवा लिए। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
