बीकानेर की नई पालिकाओं में नए वार्ड बनेंगे, जाने सीमांकन का काम कब तक पूरा होगा
बीकानेर। जिले की तीन नई नगर पालिकाओं के लिए वार्डों के गठन और सीमांकन का काम शुरू हो रहा है। ये प्रक्रिया शुरू होने वाली है और 21 मार्च तक वार्डों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। प्रत्येक नगर पालिका में वार्ड बनाने के लिए उसका नक्शा भी वार्डवार तैयार किया जाएगा। स्वायत्त शासन विभाग ने जिले में नवगठित खाजूवाला लूणकरणसर और नापासर नगरपालिका के प्रत्येक वार्ड के परिसीमांकन प्रस्ताव हेतु नवीन कार्यक्रम घोषित किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दुलीचंद मीना ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी तक इन नगरपालिका वार्डों के परिसीमाकंन प्रस्ताव तैयार कर प्रकाशित किए जाएंगे। परिसीमांकन के प्रस्तावों पर 21 जनवरी से 9 फरवरी तक आपत्तियां आमंत्रित कर प्राप्त की जाएंगी। कार्यक्रम के अनुसार 10 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच वार्ड गठन मय नक्शे के साथ प्राप्त दावों और आपत्तियों पर टिप्पणी सहित राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा। 2 मार्च से 21 मार्च तक राज्य सरकार द्वारा आपत्तियों का निस्तारण और प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा।
वार्डों का सीमांकन होने के बाद लॉटरी निकाली जाएगी कि किस वार्ड में किस वर्ग का प्रत्याशी मैदान में उतर सकता है। इस बार बीकानेर सहित समूचे राजस्थान में पालिका चुनाव एक साथ होंगे। राज्य के निर्वाचन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। नई पालिकाओं का गठन अगर मार्च में होता है तो अप्रैल तक लॉटरी निकल सकती है। चुनाव की तारीख भी इसी दौरान तय हो सकती है।