बीकानेर ब्रेकिंग: नयाशहर थाना क्षेत्र में फायरिंग, गंभीर हालत में युवक को करवाया अस्पताल में भर्ती
बीकानेर । नया शहर थाना क्षेत्र में देर रात पंडित धर्म कांटे के पास फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना में सलमान नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।सूचना मिलते ही नया शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घायल सलमान, लोहारों की मस्जिद के पास का निवासी बताया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक फायरिंग आपसी रंजिश के चलते हुई है, जो दोनों गुटों में पिछले लंबे समय से चली आ रही थी।पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल घायल की हालत गंभीर बनी हुई है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।