
बीकानेर में किसान की झोपड़ी जली, नोट और घर का सामान भी जलकर राख
बीकानेर। खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने से गरीब किसान का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। कुछ रुपए जरूरी कार्यों के लिए रखे गए थे, वो भी जल गए। मामला श्रीडूंगरगढ़ तहसील के पूनरासर गांव के पास ही स्थित एक ढाणी का है। आसपास के लोगों ने आग पर काबू तो पाया। लेकिन, अंदर रखा अधिकांश सामान जल गया। पांच सौ रुपए के कुछ नोट भी जल गए हैं।
श्रीडूंगरगढ़ के पूनरासर गांव की रोही में एक किसान परिवार की ढाणी में रहता है। वो जब अपनी झोपड़ी से बाहर आकर काम कर रहे थे, तभी झोपड़ी से धुआं निकलता देखा गया। अज्ञात कारणों से झोपड़े में आग लग गई। रेड़ा निवासी पूनम ढोली अपनी पत्नी, दो बेटियां व दो बेटों के साथ काश्तकार के रूप में ढाणी रह रहा था। आग लगने पर आस पास की ढाणियों से भी किसान एकत्र हो गए व आग बुझाने के प्रयास किए गए। परंतु बर्तन, बिस्तर सहित राशन का सामान व परिवार की मामूली बचत भी जलकर खाक हो गई है।


