
भारत स्काउट व गाइड की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर तमिलनाडु के त्रिचि में आयोजित डायमंड जुबली का 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजन किया गया । जिसमें स्थानीय संघ श्री डुंगरगढ़ से स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के स्काउट व गाइड्स ने सहभागिता की। आज जंबूरी से लौटने पर भव्य स्वागत विद्यालय परिवार की ओर से किया गया। डायमंड जुबली जम्बूरी में स्काउट्स गाइड्स द्वारा शिविर कला के माध्यम से बीकानेर की स्थापत्य कला एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया गया। बीकानेर जिले की खानपान, परंपरागत वेशभूषा एवं करणी माता मंदिर की झांकी प्रदर्शन के माध्यम से बीकानेर की सांस्कृतिक छवि का प्रदर्शन भारत एवं सात अन्य देशों से आए हुए स्काउट गाइड के समक्ष किया गया। राजस्थान दल के उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए नेशनल चीफ कमिश्नर शील्ड एवं स्काउट एवं गाइड में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ । प्रधानाचार्य योगेश शर्मा के अनुसार विद्यालय के स्काउट पवन कलवानियाँ , कैलाश बाना, रूद्र, अरविंद हरड़ू, अनुराग, परमेश्वर , अंकित, रणन्जय सिंह ने अध्यापक सोनू कलवानियाँ के नेतृत्व में तथा गाइड यशोदा, ममता गोदारा, प्रतिभा हरडु, गंगा हरडु, खुशबु बिश्नोई, रविना, राधा गोदारा , रक्षिता ने अध्यापिका कांता कुमारी के नेतृत्व में भाग लिया।
विद्यालय के समस्त स्टाफ ने जम्बुरी से लौटने पर स्काउट व गाइड तथा प्रभारियों का स्वागत किया व बधाई दी।


