
बीकानेर: शराब के ठेके का विरोध,पुलिस की मौजूदगी में जमकर हुआ हंगामा,देखें वीडियो
राजस्थानी चिराग। शराब ठेका खोलने को लेकर हंगाम और मारपीट हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पुलिस लाईन के सामने की है। जहां पर शराब ठेका खोलने को लेकर पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय लोगों और शराब के ठेकेदार से जुड़ों लोगों के बीच जमकर हंगामा और हाथापाई हुई। जानकारी के अनुसार यह ठेका पुलिस लाईन गेट के सामने वार्ड 68 में खुल रहा है। जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेका अवैध रूप से खुल रहा है जो कि आबकारी मिलीभगत से खुल रहा है।
मौहल्ले के लोगों ने बताया कि, जिस जमीन पर ठेका खोला जा रहा है। उसके कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं। स्थानीय लोगों ने ठेके के विरोध में धरना शुरू किया और इसी दौरान विवाद हो गया। दोनो पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई है। इस दौरान सदर पुलिस भी मौके पर उपस्थित थी।
बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासियों ने आबकारी अधिकारियों को पहले ही इस अवैध ठेके के खिलाफ लिखित शिकायत सौंप दी थी। ओर उस शिकायत में मोहल्ला वासियों ने कहा था कि, यहां पास में स्कूल, लाइब्रेरी ओर घर है। जिससे आगे चलके सभी मोहल्ले वालों को परेशानी होगी। लेकिन फिर भी नियमों की अनदेखी कर अवैध ठेके को खुलवाने का प्रयास आज किया गया। इस सम्बंध में कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है।
प्रदर्शन के दौरान पूर्व पार्षद अनूप गहलोत, विकास गहलोत, प्रमोद तंवर, युवा मोर्चा संयोजन भव्य दत्त भाटी, दारा खान, अजय तंवर, निर्मला देवी, श्री कंवर, सुषमा तंवर, विमला तंवर, धनराज तंवर, नारायण तंवर, बबलू तंवर, विष्णु तंवर, हरि तंवर, नन्द किशोर तंवर, रामलाल तंवर, विशाल तंवर, पवन तंवर, शेरा राम तंवर, लेखराज तंवर, घनश्याम तंवर, रोहित तंवर, अमित सोलंकी, हैप्पी तंवर आदि मोहल्लावासी उपस्थित रहे।


