बीकानेर:अचानक हुए धमाके से लोग सहमें, घरों व दुकानों में आई दरारे
बीकानेर। जिले के बज्जू उपखंड इलाके में सोमवार को अचालक बड़ा धमाका हुआ। दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे धमाका होने से बज्जू कस्बे में एकबारगी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग सहम गये और अपने घरों व दुकानों से बाहर आ गये। जानकारी ऐसी सामने आ रही है की धमाका इतना तेज था कि घरों व दुकानों में दरारे है। स्थानीय नागारिकों ने इसकी सूचना प्रशासन व पुलिस को दी है। धमाके के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।