
बीकानेर: लाखो की नगदी से भरा एटीएम उखाड़ ले गए लुटेरे, पढ़े खबर
बीकानेर। बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में बीतीरात को अज्ञात लुटेरे एक एटीएम उखाड़ ले गए। घटना काकड़ा गांव की है। जहां बीती रात को अज्ञात लुटेरे एसबीआई का एटीएम उखाड़ ले गए। जसरासर थानाधिकारी संदीप पुनिया से मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है। जहां काकड़ा गांव में लगे एसीबीआई के एटीएम को अज्ञात बदमाश उखाड़ ले गए। इस एटीएम में करीब पांच से छह लाख रुपए नकदी होना बताया जा रहा है। लुटेरे बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आये थे। जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बता दें कि इसी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, हालांकि पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दर दबोच लिया था।


