बीकानेर: भैरूजी दर्शन कर लौट रही बाइक ट्रक से टकराई, दपंति सहित तीन घायल
बीकानेर। भैरूजी दर्शन कर लौट रहे तीन लोगों की बाइक का हादस हो जाने की खबर सामने आयी है। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए है। घटना चुरू के भादसर गांव की है। जहां पर कोहिणा निवास तीन लोग बाइक पर तोलियासर भैरूजी दर्शन करके लौट रहे थे। इसी दौरान मोड़ पर एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए। जिसके चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक ट्रक के पीछे से टकरा गयी





