
बीकानेर ब्रैकिंग: कार और बाइक की भिड़ंत,एक की मौत तो दूसरे को किया पीबीएम रैफर
बीकानेर। कार और बाइक के बीच भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा के पारवा गांव गोलाई के पास की है। जहां पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। वहीं एक गंभीर घायल को पीबीएम रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दोनो गंभीर रूप सें घायल हुए। जिनको बागड़ी अस्पताल लाया गया। जहां पर कानाराम पुत्र खेमाराम की मौत हो गयी है। वहीं दूसरे को पीबीएम रैफर किया गया है। हादसा में कार आगे से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी।
