खेत में घुस कर मारपीट करने और कब्जे की धमकी देने का आरोप मामला दर्ज
बीकानेर। खेत में घुसकर मारपीट करने व कब्जे की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार ऊपनी निवासी रूपाराम पुत्र सेवाराम जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि 6 नवबंर की रात करीब 10 बजे उसके खेत पड़ोसी रामनारायण व जगदीश पुत्र मघाराम जाट ट्रैटर पर सवार होकर हाथों में बर्छियां लेकर आए। आरोपियों ने गालियां निकालते हुए खुद के खेत में से जा रहे रास्ते पर आने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों के धमकाने पर खेत में मौजूद उसका बेटा श्रवणराम ढाणी की ओर भागने लगा, तो आरोपियों ने ट्रैक्टर उसके पीछे दौड़ाया। 8 नव्बर सुबह 9 बजे सरपंच रामेश्वरलाल व अखाराम पुत्र गणेशाराम जाट ने आरोपियों से समझाइश का प्रयास किया, तो आरोपी ट्रैक्टर पर पट्टियों के टुकड़े डालकर आए और उसके खेत में डाल दिए। जब समझाइश करने लगे, तो मौके पर मौजूद ओमप्रकाश पुत्र नानूराम जाट के साथ आरोपियों ने मारपीट की और खेत पर कब्ज़ा करने की बात कही। आरोपी उसके साथ मारपीट कर खेत से बाहर निकालने की धमकी देते हुए झगड़ा करने पर उतारू हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
देखे आज की प्रमुख खबरें ⇒
- इन कचौरी विक्रेताओं में हुआ झगड़ा,झरनों से हुई जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
- दसवीं व बारहवीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जाने कब से होगी शुरू
- जिले की इस ग्राम पंचायत को बनाया गया नगर पालिका, देखे खबर
- कबाड़ में ब्लास्ट से युवक की मौत पर परिजनों ने दिया धरना, एक करोड का मुआवजा व सरकारी नौकरी
- बीकानेर: सड़क किनारे खड़े दो युवकों को मारी टक्कर,एक की मौत दूसरा घायल