पत्नी से अश्लील बातें करने पर मौसेरे-भाई को मारी गोली,मोबाइल में रिकॉर्डिंग मिलने पर हुई कहासुनी
राजस्थानी चिराग। जयपुर में गोली मारकर मौसेरे भाई की हत्या की कोशिश करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक विदेशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया- मौसेरा भाई उसकी पत्नी से अश्लील बातें करता था। जो मना करने पर झगड़ा करने आया था। इस दौरान फायर कर दिया।
आरोपी ने बताया- मोबाइल में मिली रिकॉर्डिंग के चलते उसने मौसेरे भाई को कॉल कर समझाया था, लेकिन वह दोस्तों को लेकर झगड़ा करने घर पहुंच गया। मुहाना थाना पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से विदेशी पिस्तौल व कारतूस की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
DCP (साउथ) दिंगत आंनद ने बताया- हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी विकास बैरवा (26) पुत्र सायर बैरवा निवासी पंवालिया गांव मुहाना को अरेस्ट किया है। आरोपी का जयपुर में फॉर्म है। यहां खेती करता है। उसके दूर के रिश्ते में लगने वाले मौसेरे भाई मोनू बैरवा (23) का उसके घर पर आना-जाना था। इसके चलते उसने विकास की पत्नी के मोबाइल नंबर ले लिए। मोबाइल पर कॉल कर विकास की पत्नी से अश्लील बातें कर परेशान करने लगा। झगड़े से बचने के लिए विकास को उसकी पत्नी ने मोनू की हरकत के बारे में नहीं बताया।
13 जनवरी को पत्नी के मोबाइल में विकास को मोनू की अश्लील बात करने की रिकॉर्डिंग मिल गई। पत्नी से पूछने के बाद मोनू को कॉल कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसके बाद भी मोनू नहीं माना।
दोस्तों को लेकर धमकाने पहुंचा
दोबारा इस तरह की हरकत करने को लेकर मोनू को मना किया। मोबाइल पर बातचीत के दौरान दोनों की कहासुनी भी हो गई। 13 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे अपने तीन दोस्तों को लेकर उसके घर आ पहुंचा। एक-दूसरे को देख लेने की धमकी के दौरान झगड़ा बढ़ गया। गुस्से में विकास घर के अंदर रखी पिस्तौल निकाल लाया।
विकास ने मौसेरे भाई मोनू पर एक के बाद एक तीन राउंड फायर किए। एक गोली मोनू के बाएं हाथ के बाजू में लगी। फायरिंग के दौरान उसके तीनों दोस्त स्कॉर्पियों से उतरकर भाग गए। विकास के घर के अंदर जाने पर तीनों दोस्त वापस आए। स्कॉर्पियो में लहूलुहान हालत में पड़े मोनू को SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया।
अफेयर का करता है शक
पर्चा बयान में घायल मोनू ने बताया- 13 जनवरी को विकास बैरवा बार-बार कॉल कर रहा था। कॉल उठाने पर धमकी दी और कहा कि तेरी लोकेशन भेज मैं तेरे से मिलूंगा। उस समय करणी फाटक होने के चलते लोकेशन भेज दी। काफी समय बाद भी विकास मिलने नहीं आया। करणी फाटक से रेंट पर स्कॉर्पियो लेकर निकल गया। देर शाम विकास ने दोबारा कॉल कर पंवालिया गांव स्थित अपने फार्म पर बुलाया। रात करीब 10:30 बजे स्कॉर्पियो में अपने दोस्त शिवराज, अंकित व मुकेश के साथ फार्म पर गया।
फार्म के अंदर स्कॉर्पियो लगाकर बैठने के दौरान स्विफ्ट कार लेकर विकास आया। कंडेक्टर साइड की तरफ से आते ही ड्राइवर सीट पर उसे बैठा देखा। जेब से पिस्तौल निकालकर मेरी तरफ फायर कर दिए। विकास अपनी पत्नी को लेकर उस पर शक करता है, इसलिए वो उसे मारना चाहता है।