
मारूति एक्सचेंज पर हजारों करोड़ का क्रिकेट सट्टा कारोबार, खुफिया तंत्र खामोश क्यों?
(राजस्थानी चिराग के अपराध संवाददाता की खास खबर)
बीकानेर, २९ मई। भारतीय संविधान के अनुसार सट्टेबाजी को घोर अपराधिक कार्य माना जाता है, कारण पैसे कमाने के लालच में इस अपराधिक कार्य का मध्यम व गरीब वर्ग ज्यादा शिकार होकर बर्बादी का रास्ता चुन लेते है, अन्त में सबकुछ खोकर आत्हत्या के रूप में मौत के शिकार होकर जीवन लीला समाप्त कर लेते है, एक अनुमान के अनुसार समूचे भारत में प्रत्येक दिन करीब ८०० से १००० के बीच आत्महत्या के मामले होते है, जिनके कारणों की गहराई में जाने से अधिकांश मामलों में सट्टे में हार ही सामने आता है, पहले तो सट्टा कारोबारी जीत का लालच देकर लोगों को जाल में फंसाते है, फिर सट्टे का नशा इस कदर चढ़ाते है कि जाल में फंसा व्यक्ति सबकुछ भूलकर चल-अचल सारी संपत्ति दांव पर लगाकर इतने भारी कर्जे में दब जाता है कि आत्महत्या के अलावा उसके पास कोई विकल्प नहीं बचता है।
यह बात तो राष्ट्रीय व राज्य की खुफिया एजेंसियों के ध्यान में भी आ चुकी होगी कि सट्टा कारोबार में सबसे खतरनाक सट्टा एन.सी.डी. एक्स व एम.सी.एक्स तथा क्रिकेट कारोबार है, जिनमें एन.सी.डी. एक्स व एम.सी. एक्स तो १०-२० प्रतिशत बड़े लोगों का सट्टा कारोबार माना जाता है, बाकि ८० प्रतिशत मध्यम वर्ग के अधिकांश लोग क्रिकेट सटोरियों के जाल में फंसे हुवे जो धीरे-धीरे बर्बाद होकर अंत में आत्महत्या के रूप में मौत को गले लगा रहे है।
यह जग जाहिर है और अनेक प्रकार की जांचों में भी स्पष्ट हो चुका है कि सबसे बड़े क्रिकेट सट्टा कारोबार का अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र राजस्थान है जिसमें बीकानेर सटोरियों का सबसे पसंदीदा क्षेत्र है, जहां हवाला कारोबार के अलावा क्रिकेट सट्टा सम्राटों को जरूरतों के मुताबिक सुविधाऐं उपलब्ध हो जाती है।
यह बात कुछ वर्ष पहले हुई पुलिस जांच में भी स्पष्ट हो चुकी है, और अनेकों हवाला तथा क्रिकेट सटोरियों को हवालात के शिकंजों में भी डाला जा चुका था, मगर कुछ समय बाद पुलिस की सख्ती पर लगाम लग जाने के कारण सटोरियों के हौशले बुलन्द हो गये, और सट्टा कारोबार परवान चढ़ गया।
हमारे अपराध संवाददाता को प्राप्त खबर के अनुसार अभी राजस्थान में समूचे क्रिकेट सट्टा कारोबार पर मारूति एक्सचेंज का एक छत्र राज है, यह मारूति एक्सचेंज एक सट्टा ऑनलाईन एक्सचेंज है, जिस पर रोजाना क्रिकेट मैचों पर हजारों करोड़ का अवैध कारोबार होता है, इससे देश-विदेश के करोड़ों सट्टा शौकिन जुड़े हुवे है, बताते है कि यह महादेव सट्टा एप का प्रमुख पार्ट है, इस मारूति एक्सचेंज का मुख्य मालिक चुरू का कोई सेठ बताते है, और मुख्य संचालक बीकानेर निवासी एक जांगिड़ है।
खोज-खबर करने पर जैसी जानकारी मिली उसके अनुसार चुरू के सेठ व बीकानेर निवासी जांगिड़ के अवैध कारोबार के तार बहुत उपर तक शासन प्रशासन के लोगों से जुड़े हुवे है, जिन पर यह करोड़ो रुपयों की बौछारें करते है।
ताज्जुब तो इस बात का है कि राजस्थान से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सट्टा ऑनलाईन एक्सचेंज का संचालन हो रहा है, इतने बड़े अवैध कारोबार की खबर तक राजस्थान खुफिया तंत्र को नहीं है, इस बात को लेकर राजस्थान का समूचा खुफिया तंत्र सवालों के घेरे में हैं।