
राजस्थान में 100 यूनिट तक फ्री बिजली योजना पर संकट! आएगा नया फार्मूला..
राजस्थानी चिराग :- राजस्थान में 100 यूनिट तक फ्री बिजली योजना पर संकट मंडराने लगा है। एजेंसी सूत्रों के अनुसार, बजट- 2025-26 में राज्य सरकार इस योजना को खत्म कर सकती है। आपको बता दें कि प्रदेश में वर्तमान में 1 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता 100 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ उठा रहे हैं। हालांकि, बिजली उपभोक्ताओं को इस बड़े झटके से उबारने के फॉर्मूले पर भी काम चल रहा है। फ्री बिजली स्कीम को हटाकर राज्य सरकार यूपी और हरियाणा की तर्ज पर रूफ टॉप सोलर में अतिरिक्त सब्सिडी की घोषणा कर सकती है।
पीएम सूर्य घर योजना के तहत रूफ टॉप सोलर लगाने वालों को सब्सिडी दी जा रही है। इसी योजना में राज्य सरकार एकमुश्त 40 हजार तक की सब्सिडी के साथ-साथ छतों पर सोलर लगाने वाले उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली सब्सिडी देने पर विचार कर सकती है। बताया जा रहा है कि हाल में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने इस ओर इशारा किया था, जिसका प्रभाव इस बजट घोषणा में दिख सकता है।
Recent Posts
- 3 किलो सोना, 8 Kg चांदी के गहने; 50 लाख कैश… PWD के भ्रष्ट इंजीनियर के पास मिला बड़ा खजाना
- पानी की मोटर चालू करते समय करंट लगने से व्यक्ति की मौत


