पुलिस ने दबिश के दौरान चारपाई पर सो रही एक महीने की बच्ची पर रखा पैर, हुई मौत

पुलिस ने दबिश के दौरान चारपाई पर सो रही एक महीने की बच्ची पर रखा पैर, हुई मौत
राजस्थानी चिराग।
अलवर के नौगांवा थाना इलाके में रघुनाथगढ़ के पास तेलिया का बास में पुलिस की दबिश के दौरान एक महीने की बच्ची की मौत के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया। परिजनों ने आरोप लगाए कि दबिश के दौरान पुलिसकर्मी ने चारपाई पर सो रही बच्ची अलिसबा पर पैर रख दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। नाराज परिजनों ने अलवर पहुंचकर एसपी आवास का घेराव किया और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। इस पर एसपी ने दो हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ नामजद मामला भी दर्ज किया गया है।

साइबर सेल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर नौगांवा थाना पुलिस ने साइबर ठगों को पकड़ने के लिए दबिश दी थी। इस दौरान सभी परिजनों को बाहर निकालकर पुलिस ने जांच की। परिजनों ने आरोप लगाया कि जांच के दौरान ही एक पुलिसकर्मी ने चारपाई पर सो रही बच्ची पर पैर रख दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया और खाली कागज पर साइन करवा लिए है। दोपहर बाद परिजन व ग्रामीण अलवर पहुंचे और एसपी के आवास के बाहर शांतिपूर्ण धरना दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस टीम और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इन्हें किया लाइन हाजिर
हेड कांस्टेबल जगवीर और गिरधारी व कांस्टेबल ऋषि, सुनील और शाहिद को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सुबह छह बजे पुलिस की टीम हमारे घर पहुंची थी। पुलिस टीम ने मुझे कमरे से बाहर कर दिया। उसके बाद पास चारपाई पर चढ़कर पति को बिस्तर से खींचने लगे। इस दौरान ही चारपाई पर सो रही बेटी पर पुलिस ने पैर रख दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

राजिदा, मृतक नवजात की मां
साइबर सेल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर साइबर ठगों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई थी। बच्ची की मौत जांच पूरी होने के करीब 1.30 घंटे बाद हुई। रघुनाथगढ़ सरपंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में परिजनों ने लिखित में दिया है कि बच्ची की मौत बीमारी से हुई। परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए भी बोला गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

अजीत सिंह बड़सरा, थानाधिकारी, नौगांवा
नौगांवा में बच्ची की मौत मामले में कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया था। उनके परिवाद के आधार पर जांच की जाएगी। तब पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। दो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।

  • Related Posts

    बीकानेर: प्लॉट पर निर्माण कर रहे लोगों पर लाठी-सरियों से हमला, गाड़ी चढ़ाई

    बीकानेर: प्लॉट पर निर्माण कर रहे लोगों पर लाठी-सरियों से हमला, गाड़ी चढ़ाई व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के तिलक नगर की गली नंबर 9 में एकराय होकर पहुंचे बदमाशों ने…

    जिप्सम व्यापारी ने की आत्महत्या, किराए के मकान में फंदे से झूला

    जिप्सम व्यापारी ने की आत्महत्या, किराए के मकान में फंदे से झूला श्रीगंगानगर में एक जिप्सम व्यापारी ने किराए के मकान में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान…

    You Missed

    बीकानेर: प्लॉट पर निर्माण कर रहे लोगों पर लाठी-सरियों से हमला, गाड़ी चढ़ाई

    बीकानेर: प्लॉट पर निर्माण कर रहे लोगों पर लाठी-सरियों से हमला, गाड़ी चढ़ाई

    जिप्सम व्यापारी ने की आत्महत्या, किराए के मकान में फंदे से झूला

    जिप्सम व्यापारी ने की आत्महत्या, किराए के मकान में फंदे से झूला

    शहर के इस भाजपा नेता के बेटे के घर छापेमारी, पिता बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष

    शहर के इस भाजपा नेता के बेटे के घर छापेमारी, पिता बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष

    कोलायत के कपिल सरोवर में डूबने से युवक की मौत, शव निकाला बाहर

    कोलायत के कपिल सरोवर में डूबने से युवक की मौत, शव निकाला बाहर