कर्मियों ने पद का दुरुपयोग कर बैंक को लगाया लाखो का चूना
बीकानेर। बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंक में गड़बड़ी कर पैसे का गबन करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में ईडसाइड बैंक के ब्रांच मैनेजर मुकेश कुमार ने मनोहर लाल,रामचन्द्र,श्रीचंद,योगेश,मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित बैंक में कर्मचारी थी। आरोपित ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए बैक से 2 लाख 13 हजार रूपए गबन कर लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।