
बीकानेर: असली बताकर दे दी नकली सोने की ईंट,लाखों की धोखाधड़ी
बीकानेर। नकली सोने की ईंट देकर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में हदां पुलिस थाने में दासोड़ी निवासी किसनाराम कुम्हार ने जयराम निवासी जोधपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना दासोड़ी क्षेत्र की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसे असली बताकर नकली सोने की ईंट दे दी। जिसके एवज में 7 लाख 55 हजार रूपए लेकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।