
बीकानेर: बायोमास गैस प्लांट में लगी आग, दहशत में लोग
बीकानेर के छतरगढ़ कस्बे की धानमंडी के पास रामदेव कॉलोनी में संचालित बायोमास गैस प्लांट में रविवार देररात अचानक आग लग गई। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। देररात तक पुलिस और ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास करते रहे लेकिन तेज हवा के चलते आग बढ़ती ही जा रही थी। जानकारी के अनुसार घड़साना रोड़ स्थित रामदेव कॉलोनी में बायो मास गैस प्लांट में रविवार रात करीब पौने 12 बजे आग लग गई। घटना के समय प्लांट में हजारों क्विटल पराली रखी हुई थी। आग ने पराली को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें आसमान छू रही थी। आग की सूचना पर छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल मय पुलिस जवानों के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए।


