
Google का भारत में बड़ा ऐक्शन, 6 करोड़ ऐप्स इंस्टॉलेशन ब्लॉक, 13 हजार करोड़ का फ्रॉड रोका
साइबर फ्रॉड से लोगों को बचाने के लिए गूगल ने साल 2023 में Digikavach लॉन्च किया था. अब कंपनी ने बताया है कि बेहतर ऑनलाइन एनवायरनमेंट बनाने के लिए उन्होंने पिछले दिनों क्या कदम उठाए हैं. इस क्रम में गूगल ने सेफ्टी चार्टर को अनवील किया है. कंपनी ने बताया है कि उन्होंने किस तरह से लोगों को ऑनलाइन स्कैम से बचाया है.
गूगल का सेफ्टी चार्टर, ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर सिक्योरिटी और रिस्पॉन्सिबल AI डेवलपमेंट को ऐड्रेस करेगा. कंपनी ने बताया कि Digikavach के तहत 6 करोड़ हाई रिस्क ऐप इंस्टॉलेशन कोशिशों को ब्लॉक किया है. इसके अलावा गूगल प्ले ने 4.1 करोड़ स्कैम ट्रांजैक्शन अलर्ट्स जारी किए हैं.
13 हजार करोड़ रुपये के फ्रॉड रोके
साल 2024 में Google Pay ने 13000 करोड़ रुपये के फ्रॉड को रोकने में मदद की है. Gmail और Google Message ने सैकड़ों लाख स्पैम ईमेल्स और स्कैम टेक्स्ट को हर महीने ब्लॉक किया है. इन स्कैम्स और स्पैम्स को रोकने के लिए गूगल ने ऑन-डिवाइस AI का इस्तेमाल किया है.