इनामी की निशानदेही पर अवैध देशी पिस्टल किया जब्त
बीकानेर। दस हजार के इनाम से पुछताछ में पुलिस ने एक अवैध हथियार जब्त किया है। यह कार्रवाई जामसर पुलिस ने की है। बता दे कि बीते दिनों ही पुलिस टीम ने दस हजार के इनामी को गिरफ्तार किया था। जिससे पुछताछ में अवैध हथियारों को छिपाने की जानकारी मिली। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तालिमान की निशानदेही पर छिपाए गए अवैध देशी पिस्टल को जब्त किया हे। आरोपित पूर्व में भी करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है। जिससे पुछताछ जारी है।
अब बेहाल करेगी सर्दी, राजस्थान के 16 जिलों में 4 दिनों तक शीतलहर का ऑरेंज -यलो अलर्ट जारी
अब बेहाल करेगी सर्दी, राजस्थान के 16 जिलों में 4 दिनों तक शीतलहर का ऑरेंज -यलो अलर्ट जारी राजस्थान में शीतलहर का दायरा बढ़ रहा है। अब मौसम विभाग ने…