
IND vs ENG पांचवां टी-20,इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी
राजस्थानी चिराग,भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज मुंबई में खेला जाएगा। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। दोनों टीमों ने 1-1 बदलाव किया। इंग्लैंड में साकिब महमूद की जगह मार्क वुड खेल रहे हैं। वहीं भारत ने अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया।
टीम इंडिया ने पुणे में चौथा टी-20 जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। भारत ने पहला और दूसरा मैच भी जीता। जबकि इंग्लैंड को तीसरे मुकाबले में जीत मिली। दोनों टीमें 6 फरवरी से वनडे सीरीज भी खेलेंगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।