बीकानेर ब्रेकिंग: शहर के इस इलाके फिर हुई चाकूबाजी, विवाद के चलते तीन जने के लगे चाकू
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में रविवार को चाकूबाजी की घटना में तीन जनों के चाकू लगे। मिली जानकारी के अनुसार शहर के गंगाशहर थाना इलाके के घडसीसर के सुशवाणी मील के आगे सात नंबर रोड पर दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ। जिसमें तीन युवकों के चाकू लगे जिसमें एक के शरीर पर तीन जगह वार किए है। वहीं अन्य दो के शरीर में चाकू लगे है। चाकू के घाव गहरे होने के कारण तीनों के जगह जगह से खून आने पर उनको पीबीएम अस्पताल लेकर आए है।





