
भजनलाल सरकार ने खोला पिटारा, जानें बीकानेर के लिए क्या-क्या हुई बड़ी घोषणाएं
राजस्थानी चिराग। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री थार सीमाक्षेत्र विकास कार्यक्रम की घोषणा करते हुए डेढ़ सौ करोड़ रुपए का बजट देने की घोषणा की है। इससे बीकानेर के खाजूवाला व बज्जू क्षेत्र में काम हो सकेंगे।
बीकानेर के लिए भजनलाल सरकार की घोषणाएं
शिक्षा क्षेत्र
एक हजार पांच सौ विद्यालयों में अटल थिकिंग लेब स्थापित की जाएगी। बीकानेर में डिजिटल प्लेटेनेरियम स्थापित होंगे।
बीकानेर में ही साइंस सेंटर में इनोवेशन हब की स्थापना की जाएगी।
सरकार ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण और रखरखाव के लिए दस-दस करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। ऐसे में बीकानेर की सातों विधानसभा क्षेत्रों में काम हो सकेगा।
स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर बूंदी, नाथद्वारा, खाटूश्यामजी, माउंटआबू, भीलवाड़ा, बालोतरा, भरतपुर, बीकानेर, सवाई माधोपुर, अलवर, जोधपुर, जैसलमेर, मंडावा, किशनगढ़, भिवाड़ी, पुष्कर के शहरी क्षेत्रों को 900 करोड़ से क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
वित्त मंत्री दीया कुमारी बुधवार को राजस्थान का बजट पेश कर रही है। दीया कुमारी ने ग्रीन बजट में बड़ी घोषणाएं की है। जिसमें शहरी क्षेत्रों में ग्रीन लंग्स के विकास के लिए प्लानिंग और अन्य विषयों पर 43 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सोलर दीदी का नया काडर बनाया जाएगा। पहले चरण में स्वयं सहायता समूह की 25 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों का उपयोग रोकने के लिए राजस्थान स्क्रैप व्हीकल पॉलिसी लाई जाएगी।
क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित होगा बीकानेर
वेस्ट यूज और रीसाइकल को प्रदर्शित करने के लिए वेस्ट टू वेल्थ पार्क स्थापित होंगे। प्लास्टिक उपयोग रोकने के लिए ग्राम पंचायतों में स्टील के बर्तन बैंक बनेंगे। एक लाख रुपए दिए जाएंगे ग्राम पंचायत को। पहले चरण में एक हजार ग्राम पंचायत में बनेंगे बर्तन बैंक। स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर बूंदी, नाथद्वारा, खाटूश्यामजी, माउंटआबू, भीलवाड़ा, बालोतरा, भरतपुर, बीकानेर, सवाई माधोपुर, अलवर, जोधपुर, जैसलमेर, मंडावा, किशनगढ़, भिवाड़ी, पुष्कर के शहरी क्षेत्रों को 900 करोड़ से क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। कार्बन क्रेडिट की तर्ज पर राजस्थान ग्रीन क्रेडिट योजना लाई जाएगी। निकायों, उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। 100 करोड़ का ग्रीन चैलेंज फंड स्थापित किया जाएगा। अरावली पर्वत माला के संरक्षण के लिए 250 करोड़ की हरित अरावली योजना की शुरुआत होगी। इस परियोजना के तहत वृक्षारोपण, चैक डेम्स सहित विभिन्न काम करवाए जाएंगे। हर विभाग में ग्रीन बजट के कंसेप्ट पर काम होगा। ग्रीन बजट के तहत 27854 करोड़ का प्रावधान, जो 11.34 प्रतिशत है।
पशुपालन के क्षेत्र में हुई ये घोषणाएं
वित्त मंत्री दीया कुमारी बुधवार को राजस्थान का बजट पेश कर रही है। बजट में पशुपालन को लेकर बड़ी घोषणाएं हुई है। जिसमें 100 वेटनरी डॉक्टर और 1000 वेटनरी इंस्पेक्टर की भर्ती होगी। पशु बीमा योजना में पशुओं की संख्या को दोगुना करने की घोषणा। सेक्स शॉर्टेड सीमन से केवल बछडिय़ां पैदा करने के लिए 75 हजार किसानों को लाभ दिया जाएगा। पशुधन मुफ्त आरोग्य योजना में दवाइयां 138 से बढ़ाकर 200 करने की घोषणा, 40 करोड़ अतिरिक्त खर्च होगा। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक योजना में 13 लाख लीटर दूध संकलन का टारगेट। 1000 नए दूध संग्रहण केंद्र खोले जाएंगे। गौशालाओं में प्रति पशु अनुदान को 15 प्रतिशत बढ़ाकर 50 रुपए प्रति पशु करने की घोषणा। सर्दी में गायों को बाजरा उपलब्ध करवाने का विकल्प मिलेगा। नए वेटनरी अस्पताल खोलने की घोषणा।


