
राजस्थान में माफियाओं की गुंडागर्दी… युवक को JCB से उल्टा लटकाकर पीटा
राजस्थानी चिराग। राजस्थान में अवैध खनन माफियाओं की गुंडागर्दी के मामले आए दिन सामने आ रहे है। भारतीय जनता पार्टी का ‘कब सहेगा राजस्थान’ का नारा भजनलाल सरकार पर भारी पड़ते दिख रहा है। इसी कड़ी में ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र का अमानवीय और क्रूर घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें माफिया एक ड्राइवर को जेसीबी से उलटा लटकाकर पीटते हुए दिखाई दे रहा है। इसे लेकर कांग्रेस, सरकार पर जमकर हमलावर है।
बताया जा रहा है कि गुड़िया गांव में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत ने डंपर चालक को डीजल चोरी के शक में अपने फार्म हाउस पर जेसीबी से लटकाकर दो से तीन घंटे तक पीटा है। यह वीडियो 2- 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। इसमें ड्राइवर को जंजीरों से लटकाया गया और फिर उसके साथ बर्बरता की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखकर राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘राजस्थान में यह माफिया राज आखिर कब तक चलता रहेगा? जनता पूछ रही है कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा ये डरावना खेल कब रुकेगा?’