
बीकानेर: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। सेरूणा थाना क्षेत्र के एक गांव की रोही के खेत में बनी ढ़ाणी में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव बींझासर की रोही में अपने परिवार सहित खेत में रहने वाली कालीदेवी ने आत्महत्या कर ली। विवाहिता शव का छपरे में झूलता मिला। सूचना मिलने पर सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई पूर्णमल, कांस्टेबल गुलाब नमी, रामनिवास व पवन शर्मा मय टीम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने विवाहिता के पीहर लूणकरणसर सूचना दी। परिजनों के आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


