गैस सिलेंडर रिसाव के बाद लगी भीषण आग, 2 की मौत, 14 झुलसे, देखे वीडियो

गैस सिलेंडर रिसाव के बाद लगी भीषण आग, 2 की मौत, 14 झुलसे, देखे वीडियो 

राजस्थानी चिराग। राजस्थान के जोधपुर शहर में गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद घर और दुकान में लगी भीषण आग में दो की मौत हो गई। इसमें 14 महीने का बच्चा भी शामिल है। वहीं हादसे में 14 लोग झुलस गए हैं, इसमें से 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा भीतरी शहर के गुलाब सागर क्षेत्र के पास मियां की मस्जिद इलाके में एक घर-दुकान में सोमवार शाम हुआ। आग में झुलसे लोगों को महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।

घर में थे कई लोग

वहीं आग की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दरअसल गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते आग काफी तेजी से फैली थी। ऐसे में लोगों को भागने का मौका नहीं मिल पाया। वहीं महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती दो बच्चों को उम्मेद अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जोधपुर के गुलाब सागर क्षेत्र में गैस सिलेंडर से हुई आगजनी की घटना चिंताजनक है। मैंने जिला कलेक्टर से बात कर हालात की जानकारी ली है। मैं इस घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लिखा कि जोधपुर में गैस सिलेंडर रिसाव के कारण घटित आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
एक परिजन ने बताया कि परिवार के कुछ लोग दो दिन बाद उमराह के लिए जाने वाले थे, इसलिए साबिर, इकबाल और रफीक तीनों भाइयों का परिवार वहां एकत्रित हुआ था। इस दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज हो गया और भीषण आग लग गई। झुलसे हुए लोगों में साइका (20), शाहिदा (38), सुहाना (19), मीनाज (37), सलीखा (13), सोहेल (26), सलमा (22), फरीदा (48), साहिन (17), सुमाया (25), मेलिसा (डेढ़ साल) और साहिन शामिल हैं। सादिया (19) और हासिम (14 महीने) की मौत हो गई है।

यह वीडियो भी देखें

आग ने लिया विकराल रूप

आग की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शहर के भीतरी इलाकों में तंग गलियों के कारण दमकल और एंबुलेंस को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि जिस मकान में आग लगी, उसके नीचे एक किराने की दुकान और लकड़ी का कारखाना स्थित था। लकड़ी का कारखाना होने की वजह से आग ने जल्दी विकराल रूप ले लिया।

  • Related Posts

    कॉन्स्टेबल भर्ती- 2025 की प्रक्रिया शुरू,28 अप्रैल से 17 मई तक भरे जा सकते ऑनलाइन फॉर्म, 9617 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

    कॉन्स्टेबल भर्ती- 2025 की प्रक्रिया शुरू,28 अप्रैल से 17 मई तक भरे जा सकते ऑनलाइन फॉर्म, 9617 रिक्त पदों पर होगी भर्ती राजस्थानी चिराग। राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट…

    बेटे ने अपने बाप के गले में कैंची घोंपकर उतारा मौत के घाट,फिर घर से भागा

    बेटे ने अपने बाप के गले में कैंची घोंपकर उतारा मौत के घाट,फिर घर से भागा राजस्थानी चिराग। बेटे ने पिता की कैंची से वार कर हत्या कर दी। घटना…

    You Missed

    शहर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, मौत

    शहर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, मौत

    बीकानेर: अचानक ऐसा क्या हुआ की टैक्सी में ही हो गई 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पढ़े खबर

    बीकानेर: अचानक ऐसा क्या हुआ की टैक्सी में ही हो गई 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पढ़े खबर

    बीकानेर: इस वजह से उतरा ही नहीं विमान, आपात स्थिति में कुछ यात्रियों को भिजवाया टैक्सी से

    बीकानेर: इस वजह से उतरा ही नहीं विमान, आपात स्थिति में कुछ यात्रियों को भिजवाया टैक्सी से

    इतिहास में पहली बार 1 किलो चांदी और 10 ग्राम सोने के दाम हुए बराबर, जानें रोचक आंकड़ा

    इतिहास में पहली बार 1 किलो चांदी और 10 ग्राम सोने के दाम हुए बराबर, जानें रोचक आंकड़ा